गोड्डा से श्री निवास मांझी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की गोड्डा पुरे एशिया में कोयले के संदर्भ में धनि है पर यही के स्थानीय लोगो को इसका लाभ नहीं मिल रहा है, और कोयले से उत्पन्न बिजली के लिए भी लयलित है इन्होने से प्रशासन से मांग करते हुए कहा है की यहाँ के लोगो को कोयला और बिजली की सुविधा मुहैया करायी जाये
