झारखण्ड राज्य के धनबाद जिले के बाघमारा प्रखंड से बीरबल महतो मोबाइल वाणी के माध्यम से एक सच्ची घटना के बारे में बताते हैं कि इनके पुत्र को 2014 में मलेरिया हो गया था। बुखार काफी रहता था दवा लेने के बाद भी इसका कोई असर नहीं होता था। आर्थिक तंगी के कारण अच्छे डॉक्टर से इलाज नहीं करा प् रहें थे। तब गांव की सहिया बसंती दीदी के साथ मिलकर सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में जा कर जाँच करवाया जिसके रिपोर्ट में मलेरिया बुखार निकला। इसके लिए लगातार 14 दिनों तक दवा चलाने को कहा गया। डॉक्टर द्वारा दिए गए दवा का सेवन नियमित रूप से किए, तो इनका पुत्र ठीक हो गया। सहिया ने बताया कि मलेरिया मच्छर के काटने से होता है यह मच्छर गंदे पानी में पनपता है। अतः इससे बचाव के लिए साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए, पानी गर्म करके पीना चाहिए साथ ही सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करना चाहिए।