बोकारो जिले से सुषमा कुमारी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि जीवन में अनुशासन का बहुत महत्व है।किसी भी कार्य को अगर हम उचित व्यवस्था के साथ करें तो ,वो कभी भी गलत या विफल नहीं होगा।अपने से बड़ों को सम्मान देना, उनकी आज्ञा का पालन करना ,अपने दैनिक कार्यों को समय से पूरा करना ,अनुशासन कहलाता है।घर ,स्कुल ,कार्यालय ,दफ्तर,कल -कारखानों या खेल के मैदानों आदि विभिन्न क्षेत्रों में अनुशासन आवशयक है।अनुशासन के बिना समाज एवं देश में अराजकता फैल जाएगी।साथ ही सामाजिक ढाँचे में उलट -फेर हो जाएगी तथा शान्ति,सुव्यवस्था का अभाव हो जाएगा।बिना नियम के न सामाजिक उन्नति संभव है और न ही सफलता की मंजिल पाई जा सकती है।अतः परिवार में बच्चों को अनुशासन की सीख जरूर देनी चाहिए,क्यूँकि जीवन में सफलता का रहस्य अनुशासन ही है।