दुमका से चंद्रानी प्रसाद चांदनी जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि मसलिया प्रखंड के कोयलाकार कुंडा पंचायत के एम्कुर पहाड़ में पौधा रोपण में वन विभाग के द्वारा गड़बड़ी की गई है जिसका जांच चाहती है| वितीय वर्ष 2012-13 में समाजिक वानिकीय प्रमंडल दुमका द्वारा भू संरक्षण एवं वन रोपण योजना के तहत इस पहाड़ के कुल 50 एकड़ वन छेत्र में पौधा रोपण किया जाना था इस छेत्र में कुल 88300 वन रोपा जाना था लेकिन देखा गया है कि ये योजना लुट खसोट कर यूँही छोड़ दिया गया है| पिछले 7-8 महीने से ये पौधे ऐसे ही पड़ा हुआ है इसमें कई सुख गया है और कोई बिना लगे झाडी बन गया है और ग्रामीणो के जो मजदूर इसमें काम किये थे वो बताये कि उन्हें 145 की जगह 90 रु मजदूरी देने की बात कही गई थी लेकिन काम करने के बाद वो भी पैसा नहीं मिला है और पेड़ सारे पड़े पड़े बर्बाद हो गया है| चंद्रानी जी मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन जी से अनुरोध कर रही है कि ये जो इतने पैसे कि बर्बादी हुई है इसका जांच की जाय|