राहुल कुमार बिहार,समस्तीपुर रोघ्रा अनुमंडल से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से अपनी परेशानी बता रहे है की इस अनुमंडल क्षेत्र में लोग बिजली विभाग से काफी परेशान है बिजली विभाग द्वारा गलत बिजली बिल जारी किया जा रहा है जिससे आम जनता बिजली विभाग का लगातार चक्कर काट रहे है बिजली बिल सुधरवाने के लिए पर उनकी गुहार नहीं सुनी जा रही है स्वयं राहुल कुमार जी कहते है की उनके पास 185 की जगह 1700 का बिजली बिल आया है उनके साथ-साथ इस तरह के कई लोगो के बिल आये है और वे इसे सही करने के लिए विभाग का चक्कर काट रहे है अधिकारी कहते इसके पास जाओ यह पेपर लाओ परेशां कर रहे है अत:प्रशासन से अनुरोध है दोषी लोगो पर कारवाई की जाये और जनता को राहत दी जाये।