धनबाद से बीरबल महतो ने मोबाइल वाणी को बताया कि रांची के पतरातू में बस पलटने से सात लोगों की मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार बस चालक शराब पी के बस चला रहा था।झारखण्ड में अगर दूसरे राज्यों की तरह शराब बंदी लागू होती तो शायद उन सात लोगों की जान बच जाती।अतः झारखण्ड सरकार से निवेदन है कि वो शराब बंदी झारखंड में भी लागू करे।झारखण्ड के अनेक क्षेत्रों में महिलाओं ने शराब बंदी के मांग को ले कर अनेक अभियान चला रही हैं ।अगर शराब बजार में उपलब्ध नहीं होगा तो लोग इस का सेवन नहीं करेंगे और बहुत सी दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है।