जादूगोड़ा ,जिला पूर्वी सिहभूम से अजय खेमका जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि भारत सरकार ने जो स्वच्छ भारत मिशन के तहत हर घर में शौचालय निर्माण कराने की पहल की है वह वाकई काफी सराहनीये है।लेकिन जिस तरह हर चीज के सकारात्मक पहलु के साथ कुछ नकारात्मक चीजे भी जुड़ी होती हैं ठीक उसी तरह से शौचायल निर्माण में भी कुछ खामियां व्याप्त हैं। दरअसल पोटका प्रखंड के कई गांव जैसे राखा गोबर ,बूटगोड़ा ,दोवाम ,जादूगोड़ा आदि क्षेत्रों में शौचालय का निर्माण स्वच्छ भारत मिशन के तहत कराया गया लेकिन गौरतलब है कि शौचालय की टंकी में गैस पाईप नहीं लगाया गया,जिससे मैला का गंध बाहर नहीं निकल पा रहा है। यही वजह है कि मैला का गंध जमीन में फ़ैल रहा है जिससे वायु प्रदुषण बढ़ रहा है। अत: इस क्षेत्र के मुखिया से अनुरोध करते हैं कि जहां-जहां शौचालय का निर्माण कराया गया है वहां-वहां 10 फीट का गैस पाईप को अनिवार्य रूप से लगाया जाये ताकि लोगों को इस समस्या से निदान मिल सके।