जिला बोकारो नावाडीह से जे.एम रंगीला मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि सम्पूर्ण बोकारो जिला में यदाकदा महिलाए संगठित हो कर शराब बंदी के लिए मीटिंग जुलुस करती रहती है अभियान में अंतरा ही सही परंतु निश्चय ही महिलाए शराब से उत्पन्न विकृतियों,बुराइयो को झेलते-झेलते शराब एवम शराबी के विरुद्ध खड़ी नजर आती हैं। इसी संदर्भ में बोकारो जिला स्वास्थ समिति एवम स्वास्थ विभाग नावाडीह के तत्वधान में बस स्टेण्ड नावाडीह में खेरा तातर की सांस्कृतिक टीम राह सोसाइटी में नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन कर शराबियो को शराब से तौबा करने की नशीहत दी गई।नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अभिनय करने वाले कलाकारों ने यह सन्देश दिया की स्वस्थ जीवन एवम खुशहाल परिवार के लिए शराब का परित्याग करे।