जिला बोकारो से मोहम्द नूर मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानना चाहते है कि इनके आँखों में मोतियाबिंद है या कला मोतियाबिंद यह पता नहीं चलता है लेकिन इनके आँखों में हमेशा धुंधलापन नजर आता है और आँखों के किनारे लाल हो जाता है।इसकी जांच डॉक्टर से भी कराया और ऑपरेशन भी कराया यही नही आँखों की इलाज करने के लिए भेलोर और नेपाल गए सभी डॉक्टर का यही कहना है की ये लाईलाज है।अतः इसके बारे में विशेष जानकारी दी जाए