झारखण्ड राज्य के बाघमारा से प्रदीप रवानी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की मच्छरों की वजह से मलेरिया होता है।यह एक जानलेवा बीमारी है।सरकार को मलेरिया से बचाव के लिए कोई ठोस कदम उठाने चाहिए ,जैसे की पोलियो से बचने के लिए सरकार ने योजना बनाई है उसी प्रकार मलेरिया से बचने लिए सरकार को घर-घर जा कर ख़ून जांच करने के लिए अभियान चलाए जाने चाहिए जिससे की समय पर मलेरिया का पता चल सके और रोक थाम की सके।