धनबाद,ग्राम खेरबेरा ,प्रखंड तोपचांची से पुनीत महतो जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के द्वारा बताना चाहते है कि यहाँ के अल्लाहाबाद बैंक गोमो में वृद्धा पेंशन पाने वालों को दिन भर बैठाया जाता है और करीब 4:30बजे इनको पेंशन कि राशि दी जाती है। कभी-कभी तो लोगो को दिन भर बैठने के बाद भी बिना पैसे लिए ही खाली लौटना पड़ता है। जब वो यहाँ के मैनेजर से पूछते है कि ये यहाँ का सबसे घटिया बैंक है, तो मैनेजर कहता है कि नहीं यह धनबाद का दूसरे पोजीशन का बैंक है ,यहीं पर सबसे जादा खाताधारी है। इसलिए दूसरे स्थान पर है। तो क्या ये काम भी दूसरे नंबर जैसा ही करेगा। पहले नंबर जैसा नहीं कर सकते है।
