जिला-देवघर थाना-जसीडीह, पंचायत-धारवाडीह,ग्राम-बसंतपुर से बलवीर राय जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि उन्होंने धारवाडीह बालूघाट में अवैध बालू खनन से सम्बंधित मुद्दे को मोबाइल वाणी मंच पर रखा था।जिसका प्रसारण झारखण्ड मोबाइल वाणी में होने के बाद सरकार एवं अधिकारी में दबाब बना और कल ही जसीडीह थाना के प्रभारी सब-इंस्पेक्टर विनोद कुमार जी ने सख्ती से इस मुद्दे पर पहल करते हुए दो ट्रेक्टर को पकड़ा जिससे धारवाडीह बालूघाट में अवैध बालू खनन रुक गया है।इस समस्या पर सफलता झारखण्ड मोबाइल वाणी में प्रसारण होने के बाद मिली है, उनका कहना है कि झारखण्ड मोबाइल वाणी एक बहुत ही अच्छी पहल है, इसके माध्यम से और भी लोगो को अपनी समस्याएं इस मंच पर रखनी चाहिए जिस पर पहल हो सके। इस समस्या को दूर करने के लिए मोबाइल वाणी ने जो सहायता प्रदान की है उसके लिए बलवीर राय जी झारखण्ड मोबाइल वाणी को कोटि-कोटि धन्यबाद दे रहे है और वे आशा करते है कि आने वाले समय में जो भी समस्याएं है वे इस मोबाइल वाणी के साथ साँझा करेंगे।