जिला दुमका,पोस्ट भुरकुंडा, गांव ऊपर मझियारा निवासी कृष्णा पाल जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि ग्राम ऊपर मझियारा में एक प्राथमिक विद्यालय हैं जहाँ पर दो शिक्षक पदस्थापित हैं। बावजूद इसके यहां पर बच्चे पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। वे बताते हैं कि उनका बेटा खुद उक्त स्कूल का छात्र है जिन्हें सही से दो का पहाड़ा तक नही आता है जबकि उसे चौथी कक्षा में उतीर्ण कर दिया गया। शिक्षको से पूछे जाने पर कहा दिया जाता हैं कि आपका बच्चा पास हो गया है। उनका कहना है कि इस स्कूल के चौथी पास बच्चों को दो का पहाड़ा नहीं आता जबकि दृष्टिहीन होने के बाद भी उन्हें दो का पहाड़ा आता है।अतः देश में इस तरह की शिक्षा व्यवस्था से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर एक बड़ा सवालिया निशान खड़ा हो जाता है।