जिला बोकारो प्रखंड नावाडीह से महावीर प्रसाद बताते है की नावाडीह में जंगलो की अंधाधुंध कटाई से पर्यावरण को बहुत क्षति पहुच रही है।कुछ स्थानीय महिलाओ द्वारा जंगलो से लकड़ियों की कटाई की जा रही है। परन्तु जंगल बचाने के लिए फॉरेस्ट विभाग मौन है कुछ ग्रामीणों का कहना है की ग्रामीण जंगल भर काटते है परन्तु फारेस्ट विभाग का बिचौलिया सेट किया हुआ है जो अच्छे किस्म की लकडियो को कटवा कर आस पास के आरा मिलो में भेज रहे है और गोरखधंधा चलवा रहे है। प्रति वर्ष सरकार वन विभाग पर करोडो रूपया खर्च कर रही है अगर इस कटाई पर रोक नहीं लगा तो पर्यावरण पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। जिससे मौसम बेरुख हो सकता है और अचानक बदलाव भी हो सकता है।नावाडीह प्रखंड में इन दिनों पर्यावरण प्रदुषण के कारण प्राकृतिक संतुलन बिगड़ गया है इसका बहुत बड़ा असर पड़ रहा है होरसोडीह के एक ग्रामीण का कहना है की उनके खेत के बगल में 5 लाख का एक चैकडैम बनाया गया जिससे किसानों को एक जरा भी लाभ नहीं हो सका और संवेदक मालामाल रहे