जिला बोकारो के नावाडीह प्रखण्ड से महावीर प्रसाद महतो मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि नावाडीह प्रखंड में बकरी शेड,मुर्गी शेड,गाय शेड का निर्माण झारखण्ड सरकार द्वारा कराया जा रहा था। लेकिन अचानक सरकार द्वारा शेड बनाने में लगने वाले सामगरी का पैसा भुगतान नहीं होने से लगभग एक माह से शेड निर्माण कार्य बाधित हो गया है। वहीं नावाडीह बीपीओ रोजगार सेवक,कर्मचारियों एवम पदाधिकारियो ने बताया की एक सप्ताह में पैसे का भुगतान कर दिया जाएगा। पैसा भुगतान नहीं होने की बात लाभुक महावीर प्रसाद ने फोन कर जिले के उपायुक्त महोदय को भी दी साथ ही झारखण्ड सरकार के मुख्य सचिव को भी मेल किया गया है। लेकिन इस पर अबतक कोई कार्यवाही नहीं की गई है।