जिला बोकारो के नावाडीह प्रखंड से जे.एम. रंगीला मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि डुमरी विधान सभा का हाल वैसे ही हो गया है जैसे मानो - हाथी के दो दांत खाने के और दिखाने के कुछ और होते है। डुमरी के विधायक जगन्नाथ महतो ने कई बार कई सभाओ और मंचो में यह बात कह चुके है की पेट में लात मारने वालो को ऐसे ही छोड़ा नहीं जायेगा। परंतु उनके द्वारा कही बात सिर्फ दिखावे के ही रह गई है क्योकि ढोरी क्षेत्र के परियोजना कार्य में कॉल सेंटर में मजदूरो से लदाई कार्य कराने के बदले लोडर से लोडिंग कराया जा रहा है। वही मजदूरो को लोडिंग की मेहनताना छह हजार रूपये की जगह मात्र चार हजार रूपये दिए जा रहे है।झामुमो के दो प्रखंड स्तर के नेताओ के लोडर लोडिंग कार्य में लगाए गए है जो प्रतिदिन पचास हजार रूपये बटोर रहे है और मजदूरो के हिस्से की राशि छः हजार रूपए में से दो हजार रूपए काट कर परियोजना पदाधिकारी महाप्रबंधक ढोरी विधायक से मिलकर बंदरबाट कर रहे है। और फार्मिंग एवम साइडिंग में पैतीस दंगल लगाई मजदूरो के है, उन्ही के बल पर जगन्नाथ महतो विधायक बने है। इसी कारण दंगलो की बढ़ोतरी के कारण स्थानीय विपक्षी पार्टियों ने आंदोलन चलाया था तब इसी विधायक ने खुले आम कहा है था की दंगल पैतीस से छत्तीस नहीं होगा जबकि तीन बार विधायक बनाने में मजदूरो की ही महत्वपूर्ण भूमिका रही है और विधायक भी इसी मजदूरो की रोजी रोटी छीनने में लगे हुए है।