गांव ,पोस्ट पांडेपुरा,थाना हंटरगंज,जिला चतरा,झारखण्ड से अलोक कुमार तिवारी जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि हंटरगंज थाना अन्तर्गत बिजली,पानी और सड़क जैसे मूलभूत सुविधाओं का घोर आभाव है। वे कहते हैं कि अगर मुख्य मंत्री रघुवर दास एक बार हंटरगंज प्रखण्ड के पांडेपुरा गांव का दौरा करे, तो उन्हें पता चलेगा कि यहाँ की जनता किस तरह से जीवन-यापन कर रही हैं । उन्होंने बताया कि पांडेपुरा से हंटरगंज तक जो 15 किमी का सड़क बना है ,वह बहुत ही जर्जर हालत में है। लोगो को आने-जाने में काफी समय लग जाता है,यदि कोई बीमार है तो उसे अस्पताल तक ले जाने में करीबन दो से ढाई घंटे लग जाते है। वे कहते हैं कि ऐसा नहीं है कि कोई भी सांसद, विधायक एवं कोई भी राजनेता इस सड़क की स्थिति को नहीं देखा है ,लेकिन वे सिर्फ वोट के लिए सड़क की बात करते है पर जैसे ही वे जीतकर जाते हैं अपने सारे वादे भूल जाते है। अतः वे कहते हैं कि सरकार एक बार इस क्षेत्र का दौरा जरूर करे और सारे समस्याओ का समाधान करे।