बिहार राज्य के नालंदा जिला हरनौत प्रखंड से जानकी सिन्हा मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहती है कि, कोरोना वायरस से बचने के लिए समय समय पर हाथ को साबुन से धोते रहे। अनावस्यक घर से बाहर ना निकले और जब तक बहुत जरुरी ना हो तब तक अपने बच्चो को घर से बहार ना निकलने दे। अगर अन्य राज्य से लगो अपने घर वापस आते है तो उनसे भेद भाव ना करे, उनकी सहायता करे।
नालंदा जिला के हरनौत ब्लॉक के पचौरा पंचायत के मुखिया जी मे परवासी मजदूरो को लेकर किन किन तरह की तैयारी की है और क्या बेहतर कर सकते है इस के लिए प्लानसुनिश्चित किया। ..
नालंदा जिला के हरनौत ब्लॉक के सी डी पी ओ जया मिश्रा में कहा कि प्रवासी मजदूरो के लिए सरकार सब इंतजाम कर रही है सरकार का समय समय पर गाइड लाइन होता है उसे फॉलो करते है हुए मजदूरो भाई के लिए कोरन्टीन में रखने के लिए खाना,कपड़ा,बाल्टी,जग,मछरदानी,के समस से जांच करना,पूरी जानकारी सुनने के लिए 9250200111 पर कॉल करे, कॉल सुनने दौरान तीन नंबर की बटन दबा कर अपनी समस्या,प्रतिकिर्या,अनुभव साझा कर सकते है
प्रवासी कामगारों के घर वापसी पर कुछ प्रबंधन प्रोटोकॉल बनाये गए हैं, जिसमें बाहर से घर लौटने पर सभी प्रवासियों का जिला प्रशासन द्वारा पंजीकरण एवं स्क्रीनिंग की जानी है. जिन प्रवासियों में कोविड-19 के लक्षण मिलेंगे उन्हें कुछ तय प्रोटोकॉल के अनुपालन करने होंगे. जबकि जिन प्रवासियों में कोविड-19 के लक्षण नहीं भी मिलते हैं, उन्हें भी कुछ सावधानियों का अनुपालन करना अनिवार्य होगा. होम क्वारंटाइन में प्रवासी सावधानी बरतकर संक्रमण प्रसार को रोक सकते हैं. इसके लिए कुछ जरुरी जानकारी दी जा रही है इसे ध्यान में रख कर ,,, • घर पहुंचते ही 21 दिन होम क्वारंटाइन में रहें. इस दौरान अलग कमरे में ही रहें • होम क्वारंटाइन के दौरान यदि खांसी, बुखार या सांस लेने में कोई कठिनाई जैसे लक्षण दिखाई देंम तो तुरंत आशा या सरकार की हेल्पलाइन नंबर ( 1800-180-5145) पर संपर्क करने की सलाह दी गयी है • क्वारंटाइन में रहते हुए अनिवार्य रूप से मास्क/गमछा / दुपट्टे से मुँह एवं नाक को ढँक कर रखें • मास्क/गमछा / दुपट्टे को साबुन एवं गर्म पानी से धोकर धूप में सुखाएं • सिर्फ एक बार के उपयोग के लिए बने मास्क का दोबारा इस्तेमाल न करें • हाथों को साफ़ पानी एवं साबुन से बार-बार धोते रहें • किसी से भी हाथ मिलाने से परहेज करें • घर का सामान जैसे बर्तन, पानी का ग्लास, बिस्तर, तौलिया या अन्य उपयोग की जाने वाली चीजों को घर के दूसरे सदस्य के साथ साझा न करें • संक्रमित व्यक्ति के लिए अलग से थाली रखें एवं इसे अलग से गर्म पानी से अच्छी तरह धोएं • अपने मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु एप्प का उपयोग करें • किसी भी अन्य व्यक्ति का प्रवेश अपने घर में नहीं होने दें • आपको या आपके परिवार के किसी भी सदस्य में यदि कोविड-19 के लक्षण दिखाई देते हैं तो इसकी सूचना आशा को तत्काल दें • आपके घर से केवल एक व्यक्ति ही जरुरी सामानों की खरीदारी के लिए घर से बाहर जाए • घर से निकलते समय मास्क/गमछा/दुपट्टा का प्रयोग करें एवं वापस लौटने पर हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोएं
जीविका के एम एस डी संतोष जी के द्वारा बताया गया कि प्रवासी मजदूरों को हर सम्भव काम देने का प्रयास किया जा रहा है उनका पहला प्राथमिकता है कि कोरन्टीन में अवश्य रह कर वायरस के स्टेज को खत्म करें। कोरन्टीन में रहने पर भी उनका सैंपलिंग कर कामो का डिमांड लगा दिया जाता है। जैसे उनका कोरन्टीन खत्म हुआ वैसे उनको कोरोना संक्रमन का गाइडलाइन समझाकर माको पर भेजा जाता है ताकि उनका परिवार चल सके दूसरी तरफ कोरोना वायरस का संक्रमन दूसरे को प्रभावित न करे,,,आये सुनते है पूरी डिटेल्स के साथ,,, ---------------------- 9250200111 पर कॉल कर हर तरह की जानकारी प्राप्त कर सकते है जानकारी प्राप्त करते समय 3 नंबर का बटन दबा कर अपनी राय,प्रतिकिया अनुभव साझा कर सकते है क
