Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
बिहार राज्य के नालंदा जिला के हरनौत प्रखंड के पचौरा गाँव से मनोरमा देवी मोबाइल वाणी के माधयम से बताना चाहते है कि, इनके पास राशन कार्ड की सुविधा नहीं है। जिससे इनको बहुत परेशानियों का सामना करना पद रहा है
मोबाइल वाणी सभी लोगों के लिए उपयोगी है इस पर चल रहे कार्यक्रम जमीन से जुड़ा होता है मोबाइल वाणी पर जो कहानी सुनाती है वह परिवर्तन का होता है पूरी जानकारी के लिए 9250200111 पर कॉल कर सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते है कॉल सुनते दौरान 3नंबर की बटन दबा के अपनी राय,समस्या,सुझाव रिकॉर्ड करा सकते हों
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
बिहार राज्य के पंचायत पचौरा रामचंद गावँ से मेहताब जी ने जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से इंदुमती दीदी से बातचीत कर रहे है,जिसमे इंदुमती दीदी ने बताया कि उनके ससुर का वृद्धा पेंशन एक साल से नहीं मिल रहा था इसलिए इंदुमती दीदी ने जीविका मोबाइल वाणी पर अपनी यह बात रिकॉर्ड करवाई और बात रिकॉर्ड करने के एक सप्ताह के अंदर ही उनके ससुर का वृद्धा पेंशन का राशि खाते में आ गया।
Transcript Unavailable.
हरनौत प्रखंड से संतोष कुमार जी जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से मलेरिया के बारे सुनीता जी से साक्षात्कार किया, जिसमे सुनीता जी ने बताया कि मलेरिया होने का मुख्य कारण है, गंदगी।खुले नालियो से गंदे पानी का बहाव होता है जिसमे एनोफिलिस नामक मादा मच्छर उस गंदे पानी में बैठकर अंडा देती है और उससे कई मच्छर पनपता है, जो लोगो को काटता है और इसी से मलेरिया फैलती है और अगर ये मच्छर गर्भवती महिला को काटेगा तो उन्हें मलेरिया पकड़ लेगा साथ ही साथ उनके पेट में पल रहे बच्चे को भी पकड़ लेगा । उन्होंने बताया कि इसके बचाव के लिए आस-पास के वातावरण को साफ़ रखना चाहिए । बुखार आने पर अनदेखा नही करना चहिये बल्कि उप स्वास्थ्य केंद्र जा कर खून जाँच करवाकर इसका निःशुल्क चिकित्सा करवाये।