Transcript Unavailable.

-भारत और बांग्लादेश के बीच बांग्लादेश में तटीय निगरानी राडार प्रणाली स्‍थापित करने संबंधी समझौते पर हस्‍ताक्षर। -मुम्‍बई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने चार हजार 355 करोड़ रुपए के कथित घोटाला मामले में पीएमसी बैंक के पूर्व अध्‍यक्ष वरयाम सिंह को गिरफ्तार किया। -उच्‍चतम न्‍यायालय ने कहा - सड़क यातायात अपराध के लिए भारतीय दंड संहिता के तहत भी मुकदमा चलाया जा सकता है। -वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद-सीएसआईआर ने प्रदूषण के स्‍वास्‍थ्‍य खतरों के मद्देनजर हरित पटाखे विकसित किये। -महा दुर्गाष्‍टमी आज देश के विभिन्‍न भागों में मनाई जा रही है। -क्रिकेट में विशाखापत्‍तनम में भारत के साथ पहले टेस्‍ट मैच के अंतिम दिन आज दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 395 रन की ज़रूरत।

Transcript Unavailable.

- राष्‍ट्रपति ने ई-सिगरेट पर प्रतिबंध लगाने के अध्‍यादेश को मंजूरी दी। - उच्‍चतम न्‍यायालय में चार नये न्‍यायाधीशों की नियुक्ति के बाद शीर्ष न्‍यायालय में न्‍यायाधीशों की संख्‍या 34 हो गई। - रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बंगलूरू से लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरी। उन्‍होंने कहा--इससे भारत की वायु रक्षा क्षमता मजबूत होगी। - जम्‍मू कश्‍मीर प्रशासन ने डिवीजनल कमिशनरों से औद्योगिक इकाइयों की स्‍थापना के लिए हर जिले में सरकारी भूमि की उपलब्‍धता की समीक्षा करने को कहा। - अफगानिस्‍तान में दक्षिणी ज़बुल प्रांत में अस्‍पताल के बाहर एक शक्तिशाली आत्‍मघाती हमले में 20 लोग मारे गये। - भारत को लगा झटका, साक्षी मलिक पहले दौर से हारकर बाहर

बिहार राज्य के नालंदा जिला से सबिता कुमारी जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि शिशु के जन्म के तुरंत बाद एक घण्टे के अंदर शिशु को माँ का दूध पिलाया जाना चाहिए।बच्चे के लिए वह अमृत समान है, जो जिंदगी भर उसे रोगों से लड़ने की क्षमता प्रदान करता है।स्तनपान कराने से मां के दूध बच्चे के लिए जीवन भर फायदेमंद होता है, इसलिए बच्चे के जन्म के समय मां का पहला गाढ़ा-पीला दूध अवश्य पिलाना चाहिए इसके अलावा उन्होंने कहा कि बच्चे के जन्म के 6 माह तक सिर्फ और सिर्फ मां का दूध पिलाना है। इसके बाद भी कम से कम दो साल तक ऊपरी आहार के साथ मां का दूध भी देना है।

बिहार राज्य के जिला नालंदा से अमिता चौहान ने जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की नवजात शिशु को प्रसव के एक घंटे के अंदर स्तन पान कराना चाहिए। नवजात शिशु के लिए माँ का पहला पीला गाढ़ा दूध अमृत के सामान होता है। विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त करने के लिए ऑडियो सुने।

Transcript Unavailable.

- प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने जापान में जी-20 शिखर स‍म्‍मेलन से अलग अमरीका, दक्षिण अफ्रीका और सउदी अरब के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बातचीत की। - केन्‍द्रीय मंत्री अमित शाह ने जम्‍मू कश्‍मीर में राष्‍ट्रपति शासन की अवधि बढ़ाने का प्रस्‍ताव पेश किया। - जलशक्‍ति मंत्री गजेन्‍द्र सिंह शेखावत ने कहा--देश में नदियों की साफसफाई का अभियान जोरशोर से चलाया जायेगा। - भारत ने आतंकवादियों द्वारा सोशल मीडिया के उपयोग पर संयुक्‍त राष्‍ट्र में चिंता व्‍यक्‍त की। - गुजरात और महाराष्‍ट्र के अनेक हिस्‍सों में दक्षिण पश्चिम मॉनसून के कारण भारी बारिश। - टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा नौवीं बार पेनाल्टी शूटआउट में पहुंचा ब्राजील, पराग्वे को 4-3 से हराया

Transcript Unavailable.

लष्मीबिघा की सी एम शाहीकला देवी ने स्तानपन और पुरक आहार की जानकारी दी।