एकंगरसराय प्रखंड के ग्यासपुर पंचायत में सितारा VO से CM मिनता कुमारी ने बैठक में विभिन्न मुद्दों के अलावा जीविका मोबाइल पर भी चर्चा की और बताया कि स्वास्थ्य पोषण पर जानकारी लेनी हो तो भी आप जीविका मोबाइल वाणी का प्रयोग कर सकते है

एकंगरसराय प्रखंड अंतर्गत आउंगारी पंचायत के ममता जीविका महिला ग्राम संगठन की बैठक में खसरा और रूबेला की विस्तृत जानकारी दी गयी जिसमे लेखपाल प्रीति कुमारी बतलाती है कि खसरा एक जानलेवा और संक्रामक बीमारी है और अगर स्त्री को गर्भावस्था के आरंभ में रूबेला से संक्रमण होता है तो भ्रूण और नवजात शिशु के लिए घातक हो सकता है। इसके लिए 9 माह से 15 साल की उम्र के बच्चों को टीकाकरण अवश्य कराएं। एकंगरसराय प्रखंड से मैं रंजन

प्रेम पुनिया देवी ने बताया कि समूह से पैसा लेकर दामाद को मोटरसाइकिल रिपेयरिंग का दुकान खुलवाया,जीविका के दीदीयों से कहती है कि समूह से पैसा लेकर आप भी रोजगार कर आगे बढ़े।

भी आर पी पिंकी कुमारी ने बताया की किचन गार्डेन में श्री विधि से बिना खाद और किट नासक के प्रयोग के बिना पौस्टिक सब्जी का उत्पादन कर हम इस्तेमाल कर सकते है।

जिला समाहरणालय में चुनाव पूर्व तैयारियों के क्रम में बुधवार को एक कॉल सेन्टर खोला गया है जिसमे मतदाता अपने वोटर लिस्ट में त्रुटियों के सुधार के लिए निःशुल्क नंबर पर कॉल करके सुधार करवा सकते है जिसमे तैनात अधिकारी और कर्मी आपकी शिकायतों को नज़रअंदाज़ नही कर सकते अपितु आपको संतुष्ट करके ही दम लेंगे। फिलहाल एक ओर जहां BSNL ने यह नंबर चालू कर दिया है वही इससे संबंधित पत्र सभी निजी मोबाइल कंपनियों को भेजे जा चुके है ताकि आप किसी भी सिम से इस नंबर पर निःशुल्क बात कर सकें। कॉल करने के लिए 06112-1950 नंबर पर डायल करना होगा। ऐसी ही तमाम जानकारियों के लिए बने रहें हमारे साथ। नालंदा के एकंगरसराय प्रखंड से मैं रंजन

जीविका नालंदा से आये प्रबंधक, स्वास्थ्य एवं पोषण रजनीश जी जीविका मोबाइल वाणी की परिचर्चा में बतलाते है कि खसरा और रूबेला एक जानलेवा बीमारी है और इससे बचाव ही उपाय है। इस बीमारी के लिए टीकाकरण अभियान चलाये जा रहे है जो नजदीक के पी एच सी आंगनवाड़ी आदि में चलाए जा रहे है। जीविका द्वारा भी इसे लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसमे जीविका मोबाइल वाणी भी अहम योगदान दे सकती है। अपनी राय, प्रतिकिर्या के लिए दबाये नंबर 3 एकंगरसराय प्रखंड से मैं रंजन

प्रबंधक स्वास्थ्य एवं पोषण नालंदा रजनीश जी परिचर्चा में बतलाते है कि स्वास्थ्य एवं पोषण की जानकारी गांव गांव तक पहुचाने के लिए जीविका मोबाइल वाणी अहम भूमिका निभा रही है साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि जीविका के सभी कर्मीयों को भी जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से अपने संदेशों को आसानी से जीविका दीदीयों तक पहुंचा सकते है। एकंगरसराय प्रखंड से मैं संजय

जिगर ग्राम संगठन की मधु समूह की दीदीयों ने आगे बढ़ कर समूह की दीदीयों का मदद लेते हुए पार्वती समूह की सोनी देवी को को खतरे से बाहर निकाला ।

माले और सी पी आई एम एल ने बिहार बंदी को लेकर एकंगरसराय चौराहे को किया जाम।सी पी आई एम एल के प्रखंड इंचार्ज ने बताया कि बढ़ती महंगाई और बढ़ते भ्रष्टाचार के विरूद्ध आज का बंदी है,इन्होंने बताया की जनता के आम समस्याओं पर सरकार का धयान आकृष्ट करना चाहते है।

Transcript Unavailable.