कृषि समन्वयक मोहन जी बताते है की सूखा घोषित होने के बाद किसानों को क्या सुबिधा मील रही है और उसके लिए उन्हें क्या-2 जरूरी कदम उठाने पड़ते है।
एकंगरसराय के मनरेगा प्रखंड प्रबंधक आलोक कुमार रंजन जी जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की निजी जमीन और सार्वजनिक जमीन पर कौन-2 से योजनाओं का लाभ उठाया जा सकता है।इसके साथ ही उन्होंने उन्होंने जल संचय संबंधी योजना के बारे में बताया।
ए एन एम संगीता कुमारी बताती है,जन्म के समय से 12 महीने तक बी सी जी का टीका लग जाना चाहिए,ओ पी भी 14 दीन के अंदर लग जाना चाहिए,हेपटाइटिस 24 घंटे के अंदर लग जाना चाहिए,इसके साथ उन्होंने सभी टीको का सही समय क्या होना चाहिए इसका जानकारी दिया।
किसान रामानुज जी बताते है कि जो रैयत जमीन था उस पर सरकार द्वारा घोषणा की गई सूखा अनुदान तो प्राप्त हुआ लेकिन जो गैर रैयत जमीन था जिसके खेती में नुकसान उठाना पड़ा सूखा के कारण,उसका कुछ भी छति पुर्ती नही मिला,खेती में हमे नुकसान उठाना पड़ा और पैसा उन्हें मिला जो ज़मीन मालिक है,जो वास्तव में खेती किया ही नह
किसान संजय कुमार बताते है,की वो 6बीघा पर खेती करते है,लेकिन उसमें 15 कठा उनका जमीन है,बाकी वो नगदी लेकर खेती करते है,सुखार से तो उनको हानी हुआ लेकिन उसका फायदा जमीन उनका नही रहने के कारण नही हुआ।
Transcript Unavailable.
सी एम कविता कुमारी ने ओ आर एस पर जानकारी देते हुए बताती है की यह एक प्रकार का घोल है,जिसे बच्चों को दस्त होने पर दिया जाता है,एक लीटर पानी मे एक पैकेट ओ आर एस को घोला जाता है,बने घोल को 24 घण्टे तक इस्तेमाल किया जाता है,2पैकेट ओ आर एस प्रत्येक घर मे रखना चाहिए।
शांती देवी ने बताया की समूह से जुड़कर भैस लिया,और उसका दूध तथा घी बेच कर आमदनी का स्रोत बनाया।
जानकी देवी ने बताया कि समूह से जुड़कर पैसा लिया और उससे बेटी को beautiparlar का दुकान खोलवा रही हूँ, जिससे वो आगे बढ़े।साथ ही जीविका के दीदी को संदेश देती है कि आप भी मेरे तरह समूह से पैसा लेकर आगे बढ़ सकते है।
अनिता देवी ने बताया कि जीविका में जुड़कर मैं रोजगार किया,और उससे अपने परिवार का पालन पोषण कर रही हूँ, और दूसरे दीदी को ये संदेश देती है कि आप भी मेरे तरह पैसे समूह से लेकर आगे बढ़ सकती है।