बिहार राज्य के नालंदा जिले के हरनौत पंचायत से मुन्नी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि ये फाइलेरिया बीमारी के बारे में दीदी को बताने वाली हैं। फाइलेरिया एक्युलेस मच्छर के काटने से होता है। ये नाइलाज़ बीमारी है और किसी भी उम्र में व्यक्ति इस बीमारी से संक्रमित हो सकता है। फाइलेरिया बीमारी के लक्षण हैं - हाथ-पाँव में सूजन,हाथी पाँव ,हाइडोसील,एंड कोष का सूजन ,इत्यादि। इस बीमारी से बचाव के लिए मच्छरदानी का उपयोग करें। अपने आस-पास सफाई रखें और गन्दा पानी ना इकठ्ठा होने दें। साथ ही फाइलेरिया की दवा सात जुलाई से घर-घर बंटने वाला है ,इसका सभी दीदी सेवन करें। दवा स्वास्थ्य कर्मी की देख-रेख में खाना चाहिए