बिहार राज्य के नालंदा जिला से रेनू देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही हैं कि जब वे समूह से जुड़ी हुई नहीं थी तब उनको पैसे की काफी दिक्कत होती थी।समूह में जुटने के लिए 8 रूपए दीदी लोग माँगा करती थी ,परन्तु समूह में जुड़ने से बहुत लाभ होता है। सूमह में जुड़ने से एक रुपया ब्याज मिल जाता है और आगे रोजगार करने में आसानी होती है और फिर इस पैसे को समय से वापस कर देती हैं