बिहार राज्य के नालंदा जिला के हिलसा प्रखंड के छोटकीमौसी से कृष्णा देवी जो शंकर जीविका स्वयं सहायता समूह की सचिव हैं ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहती है कि गर्मी के दिनों में पानी की बहुत कमी हो जाती है ,क्यूंकि पानी के श्रोत चापाकल आदि बिगड़ जाते है। इसलिए हमें चाहिए की हम पानी को व्यर्थ ना बहाए पानी का उपयोग उचित रूप से करे।