बिहार राज्य के नालंदा जिला से सारो देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि वे ख़ुशी जीविका महिला संकुश की सदस्य है,अभी गृह भ्रमण चल रहा है जिसमें गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के खाद्य समूहों के बारे में बता रही हैं। गर्भवती महिलाओं को दस में से पांच खाद्य समूहों का सेवन करना चाहिए। इसके साथ ही साथ आयरन की गोलियां भी खानी चाहिए एवं पुरे गर्भावस्था के दौरान चार तरह की जाँच करवानी चाहिए और प्रसव पूर्व की तैयारियां कर लेनी चाहिए। बच्चे का जन्म अस्पताल में ही हो तो बेहतर है, इसके लिए एम्बुलेंस का नंबर आशा दीदी का नंबर रखना चाहिए। जब बच्चे का जन्म हो तो जन्म के एक घंटे के अंदर माँ का पीला गाढ़ा दूध पिलाना चाहिए।बच्चे को जीरो से छह माह तक केवल माँ का ही दूध पिलाना चाहिए और सातवें महीने से ऊपरी आहार बच्चे को देना शुरू कर देना चाहिए साथ में स्तनपान भी जारी रखना चाहिए।