बिहार राज्य के नालंदा जिला से किरदार प्रसाद मोबाइल वाणी के माध्यम से अहहियापुर गांव की सीएनआरपी पद पर कार्यरत संजू देवी से साक्षात्कार लिया है। जिसमें उन्होंने बताया की वे एसएचजी में नवजात शिशुओं की देखभाल पर चर्चा की। नवजात शिशु जब जन्म लेता है तो ज्यादा से ज्यादा एक घंटे के अंदर बच्चे को माँ का पीला गाढ़ा दूध पिलाना अतिआवश्यक है। बच्चे का वजन भी देखना है बच्चे का वजन कम से कम 3 किलो होना सही है।बच्चे को गर्म रखने के लिए दो महीने तक नहाना नहीं है ताकि बच्चे को निमोनिया ना पकड़े। बच्चे को छह माह तक केवल माँ का दूध ही पिलाना जरुरी है एक बून्द भी पानी नहीं पिलाना है और साथ ही साथ बच्चे को साफ सफाई के साथ रखना है।संजू देवी ने धात्री महिलाओं के खानपान पर भी चर्चा की बताया की धात्री महिलाओं को दस में से पांच खाद्य समूहों का सेवन करना चाहिए क्यूंकि जो धात्री महिलाएं खायेंगी वही बच्चे को लगेगा।