बिहार राज्य के नालंदा जिला से निर्मिता कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से पूजा जीविका समूह में मलौधा देवी से साक्षात्कार लिया है। इसमें उन्होंने बताया कि वे पूजा जीविका की सदस्य है और कमल भीवो की सदस्य हैं। उन्होंने बताय की वे अपनी लड़की शादी के लिए पैसा ली हैं अगर महाजन से पैसा ली होती तो 6 रूपया ब्याज देना होता परन्तु समूह से जो पैसे ली हैं उस पर 1 रूपया ब्याज देना है।आज उन्होंने 5000 ऋण वापस की हैं