बिहार राज्य के नालंदा जिला के परवल ब्लॉक् से सोनी कुमारी एमआरपी मोबाइल वाणी के माध्यम से स्वास्थ्य पोषण के बारे में बता रही है कि गर्भवती महिलाओं को अपने खाने में क्या क्या खाना चाहिए। बच्चों को भी पूरक आहार क्या देना चाहिए इन सब बातो को बताती हैं।उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओं को दस खाद्य समूहों में से पांच खाद्य समूहों को रोजाना के खाने में शामिल करना चाहिए और बच्चे के पूरक अहा में 7 खाद्य समूहों में से 4 खाद्य समूहों को शामिल करना चाहिए। बच्चे की उम्र जैसे ही छह से सात माह हो उसे पूरक आहार देना शुरू कर देना चाहिए।सही मात्रा, सही विविधता एवं उम्र के अनुसार ही पोषक आहार देना चाहिए ताकि बच्चा स्वस्थ रहे और गर्भवती महिलाओं को भी एक अतिरिक्त भोजन अवश्य करना चाहिए