बिहार राज्य के नालंदा जिले के थरथरी पंचायत के रंजीत कुमार जो एचएनएस एमआरपी के पद पर कार्यरत है बताना चाह रहे है कि 19 तारीख को अपने आँगनबाड़ी केंद्र पर या जीविका के समूह की बैठक में या भीवो की बैठक में छह माह के बच्चो को अन्नप्राशन दिवस कराया जाता है। जिसका उद्देश्य ये है कि सभी जागरूक हो और अपने बच्चों के प्रति ध्यान दें, क्यूंकि माँ के दूध से बच्चे का पौष्टिक आहार नहीं पूरा हो सकता है। इसलिए बच्चे को माँ के दूध के साथ पौष्टिक आहार भी देना चाहिए ताकि बच्चे का शारीरिक और मानसिक विकास हो सके। साथ ही बच्चे को खिलने से पहले अपने हाथोँ को साबुन से जरूर धो ले और ये आदत अपने बच्चों को भी दिलाये। बच्चे के जन्म के बाद अन्नप्राशन की एक अहम भूमिका होती है।