बिहार राज्य के नालंदा जिला से भुनी देवी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया वे सी आर पी के पद पर काम करती हैं उन्होंने बताया वे सभी दीदी को बताते हैं कि सभी दीदी को शौचालय का इस्तेमाल करना चाहिए। यदि कोई दीदी शौच के लिए बाहर जाती हैं तो भुनी देवी उनके साथ जाती हैं और मिटटी ढकवाती हैं। उनका कहना है कि वे गीत और नाटक के माध्यम से भी सभी दीदी को शौच के इस्तेमाल की जानकारी देती हैं