बिहार राज्य के नालंदा जिला के हिलसा प्रखंड के जूनियार गाँव निवासी मिना देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती हैं कि जीविका के सभी दीदियों ने यह संकल्प लिया था कि बिहार को एक नशा मुक्त राज्य बनाएंगी और यह सभी जीविका दीदियों के प्रयास से आज बिहार राज्य शराब मुक्त हुआ है। लेकिन दुःख की बात है कि आज भी पूना और नोनियाबिघा गाँव के कुछ लोग ऐसे है जो शराब पी रहे है। शराब पिने कई लोगों के घर-परिवार पूरी तरह से प्रभावित हुए हैं। कई बार ऐसा भी देखने को मिला है कि शराब पिने से लोगों की मृत्यु भी हो गई है। अब सभी दीदी बिहार सरकार से यही चाहती है कि सरकार ऐसे लोगो पर कड़ी से कड़ी करवाई करे।