बिहार राज्य के नालंदा जिला के केशोपुर पंचायत के केलाबीघा की निवासी जुली कुमारी जो सीएनआरपी पद पर कार्य करती हैं। मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि 6 से 7 वां माह होने पर बच्चे को पूरक आहार देना चाहिए। जिसमें 7 खाद्य समूह होता है उसमे से कम से कम 4 खाद्य समूह जरूर खिलाये और साथ ही साथ 2 साल तक माँ का दूध जरूर पिलाये बच्चे को। बच्चे को बाहर दुकान की चीजें बिल्कुल ना खिलाये क्यूंकि उससे बच्चे का पेट खराब होता है