बिहार राज्य के नालंदा जिला से रमेश कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि धर्मपुर में हर्ष सीएलएफ में सीएम सबको प्रशिक्षण दिया गया और जीविका मोबाइल वाणी पर भी चर्चा की गयी और कोरोना की वैक्सीन सत्र 21,22,23 और 24 पर चर्चा हुई की 21 सत्र में अपने दिमाग का उपयोग कर कोविड 19 से सुरक्षित रहे ,22 सत्र में भावनात्मक दृष्टिकोण का उपयोग कर कोविड 19 से सुरक्षित रहे,23 सत्र में मास्क का उपयोग कर कोविड 19 से सुरक्षित रहे,24 सत्र में बुद्धिमान बने एवं कोविड 19 से सुरक्षित रहे इन 4 जरुरी पॉइंट्स पर सभी सीएम से बारी बारी से चर्चा की गयी और सभी समूह में रॉलआउट करने के लिए बोला गया रिपोर्ट देना है ताकि मोबाइल से एंट्री किया जाता है ताकि डाटा पता चले की कौन सीएम कितने समूह में रॉलआउट किया या नहीं किया