बिहार राज्य के नालंदा जिला के कावा पंचायत के प्रगति सीएलएफ से रिंकी कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि मास्क पहनने से अपनी और दूसरों की सुरक्षा होती है इस के बारे में बताती हैं कि सभी मास्क पहनने बहुपरतीय मास्क लगाने पर लोगो को जागरूक करती हैं ताकि लोग सुरक्षित रहे और जब भी घर से बाहर जाये तो पानी का बोटल लेकर जाये और साथ में सर पर कपड़ा रख कर जाये और छाता लेकर जाये मास्क एवं सैनिटाइजर साथ में रखे और खुद को सुरक्षित रखे और अधिक खतरा बढ़ने पर घर में ही रहे।