बिहार राज्य के नालंदा जिला के हिसला प्रखंड के साहनी सीएलएफ से आशा कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है की वे भीवो की बैठक में गयी हैं और सीएम सबिता देवी से साक्षात्कार लिया है जिसमें उन्होंने गर्भावस्था के दौरान दिखाई देने वाले खतरे के लक्षण के बारे में बताया कि गर्भ में बच्चे का हिलना डुलना या हाथ पैर मरना बंद कर देना या पेट में तेज दर्द होना।