बिहार राज्य के नालंदा जिला के केलाभिगा के केसोपुर पंचायत से सीएनआरपी जुली कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से बच्चे की खानपान की जानकारी दी जिसमें उन्होंने बताया की छह से सातवां माह होने पर बच्चे को पूरक आहार देना चाहिए जिसमें सात खाद्य समूहों में से कम से कम चार खाद्य समूहों को शामिल करना चाहिए। साथ ही साथ दो साल तक बच्चे को माँ का दूध पिलाना चाहिए ।बच्चे को बाहर की दुकान की चीजे नहीं देनी चाहिए ।