बिहार राज्य के नालंदा जिला से पंकज मोबाइल वाणी के माध्यम से एमआरपी शरीन दीपक जी से साक्षात्कार लिया है।जिसमें उन्होंने बच्चों में बिमारियों से बचाव हेतु कुछ बातें बतायी कि हमें पांच बातों का ध्यान रखना चाहिए पहला साबुन से हाथ बार बार धोये ,दूसरा ओआरएस का घोल घर में बना कर रखना चाहिए ताकि जरुरत पड़ने पर हम प्रयोग कर सकते है तीसरा बच्चो को बिमारियों से बचाने के लिए पौष्टिक आहार के साथ साथ माँ का दूध देना चाहिए चौथा शौचालय का उपयोग करना चाहिए पांचवा है नियामित टीकाकरण बच्चों को जानलेवा बीमारी से बचाता है। बच्चे को पांच साल में सात टीका लगाना अनिवार्य है