नालंदा जिला के हरनौत प्रखंड में जीविका मोबाइल वाणी में वालंटियर के रूप में काम करने वाली बिनीता कुमारी पचौरा गाँव के खुशबु जीविका समूह से जुड़ी एस जे वाई के लाभुक इंदु देवी जो अत्यंत गरीब हैं उनके बारे में सी एम् रेणु देवी बताती है कि ग्राम संगठन से आर्थिक मदद मिलने के बाद बकरी पालन कर अपना घर बना रही हैI बिनीता कुमारी द्वारा जॉब कार्ड बनबाने तथा उसके फायदे के बारे में रेणु देवी द्वारा बताया जाता है कि सभी का जॉब कार्ड बनबाया जा रहा है कियोंकि जॉब कार्ड से रोजगार मिलता हैl