नालंदा जिला के हिलसा प्रखंड अंतर्गत कावा पंचयत में जीविका में बुक कीपर के रूप में कार्य करने वाले रमाकांत मोबाइल वाणी के माध्यम से बुक कीपर के क्या कार्य के बारे में जानकारी देते हुए बयाया कि बुक कीपर सिर्फ ग्राम संगठन का कर्मचारी होता है परियोजना का नही l बुक कीपर ग्राम संगठन के प्रति जिम्मेदार एवं जवाबदेह हैं परंतु जब तक परियोजना मानदेय दे रहा है जब तक परियोजना के प्रति जिम्मेदार एवं जवाबदेह भी होगा l वहीं बुक कीपर ग्राम संगठन कार्यकारिणी समिति - गेनरल बॉडी की मीटिंग में लगातार प्रभावित लोगों को उत्प्रेरित करने का कार्य करता है l