बिहार राज्य के नालंदा जिला के एकंगरसराय प्रखंड से पंकज ने मोबाइल वाणी के माध्यम से, खुशबु कुमारी जी से बातचीत कि, बातचीत के दौरान खुशबु जी ने बताया की, वे एम आर पी पद पर कार्य करती है। सभी लोगो को कोरोना का टीका जरूर लगवाना चाहिए।कोरोना टीका बिलकुल सुरक्षित है।खुशबु जी ने खुद कोरोना का टिका लगवाया है, टीका लगवाने के बाद इन्हे कोई परेशानी नहीं हुई।