नालंदा जिला के नथुबिघा गाँव की सुलेखा देवी की शिकायत है कि उनके गाँव में अन्य लोगों को इंदिरा आवास योजना का लाभ मिल चुका है लेकिन उन्हें अभी तक नही मिला। इसके साथ ही वो जीविका समूह की वर्तमान सदस्य भी हैं ।