बिहार राज्य के नालंदा जिला के सरमेरा प्रखंड से सारो देवी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि वे अभी गृह भ्रमण कर रही हैं और सभी दीदियों को टीका के फायदे के बारे में बताती हैं। दीदियों को बच्चे के खान पान के बारे में विस्तारपूर्वक बताती है। साथ ही इनरों की गोली और कैल्शियम के गोली कितनी मात्रा में खानी है इसकी भी जानकारी देती हैं