बिहार राज्य के नालंदा जिले के अस्थांव प्रखंड के थरथरी पंचायत की सीएनआरपी अनिता देवी समूह की दीदी से बात कर रही है जिसमें सुभद्रा दीदी बताती है कि उनके पास एक गाय थी जीविका से जुड़कर उन्होंने दो और गाय ले लिया। इस गाय के दूध को वह बेचती भी है और खुद घर में इस्तेमाल भी करती है। इसके कारण उनकी स्थिति भी अच्छी हुई है। वह जीविका दीदियों को व्यसाय करने की सलाह देती है ताकि वह भी आगे की ओर बढ़ सके।