बिहार राज्य के नालंदा जिले के चंदन कुमार जीविका की दीदी रंजना कुमारी से पोषण बगीचा के बारे में जानकारी ले रहे हैं। रंजना कुमारी ने बताया कि पोषण बगीचा अगर घर के बगल में खाली जगह हो तो उसमें लगा सकते हैं। इससे मुझे प्रत्येक दिन अगर मेैं बाहर से हरी सब्जी नहीं ला पाती हूं तो मुझे पोषण बगीचा के माध्यम से हरी सब्जी मिल सकती है। इसके साथ ही वह फलदार पौधा भी लगाना चाहती है जिससे बच्चों और बड़े को कम से कम एक फल जरुर मिल सके।