बिहार राज्य के नांलदा जिले के हरनौत प्रखंड के पचौरा गांव की बबिता देवी अंजली स्वयं सहायता समूह की बैठक में रेणु देवी से कोरोना टीका के बारे में जानकारी ले रही है। 43 वर्षिय रेणु देवी ने अपना परिचय देते हुए बताया कि उन्होंने कोरोना का दूसरा टीका भी ले लिया है । टीका लेने के बाद उन्हें हल्का बदन दर्द हुआ लेकिन अब वह पूरी तरह से ठीक है।