बिहार राज्य के नांलदा जिले के हरनौत प्रखंड की बिनीता देवी ने बताया कि उनका काम समूह की हर बैठक में जाकर समूह की सभी दीदी को बताना है। उन्होंने बताया कि 17 तारिख को हुए मेगा कैंप में आरती समूह की सभी दीदी ने कोरोना का टीका ले लिया। दीदियों ने बताया कि टीका लेने के बाद टीका लेने वाले जगह पर 5 मिनट रुके एवं धूप में नहीं जाए।