बिहार के नालंदा जिले के थरथरी प्रखंड में प्रेरणा जीविका संकुल स्तरीय संघ अन्तर्गत एमआरपी के पद पर कार्यरत रंजीत कुमार ने लोगों को टीकाकारण के महाअभियान में शामिल होकर कोरोना का टीका लगाने का संदेश दिया है। उनका कहना है कि जो अभी तक छूटे हुए हैं वह पहला डोज और जो पहला डोज ले चुके हैं वे दूसरा डोज लेकर कोराना महमारी को दूर भगाएं।