बिहार राज्य के नालंदा जिला के एकंगरसराय से सारो देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही हैं कि खुशी जीविका महिला संकुल संघ से में सी एन आर पी पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने बताया 21 तारीख को जितने भी दीदी , भैया हैं सभी को वैक्सीन लगवाया। जो नहीं लेना चाहती थी उन्हें समझा कर टीकाकरण करवाया।साथ ही सभी को मोबाईल वाणी पर कॉल कर के अपनी समस्या को रिकॉर्ड करने की जानकारी दी।सारो देवी ने बताया उन्होंने गृह भ्रमण किया जिसमें बच्चों के खानपान की जानकारी दी साथ ही उन्हें बताया कि जन्म से छः माह तक बच्चे को केवल माँ का दूध पिलाना चाहिए एक बूंद भी पानी नहीं देना चाहिए।