बिहार राज्य के नालंदा जिला के हरनौत प्रखंड की सविता देवी ने बताया कि जन्म के आधे घंटे के अंदर बच्चे को माँ का गाढा पीला दूध देना चाहिए. इससे बच्चे को सम्पूर्ण पोषण के साथ - साथ रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित होती है. छह महीने के बाद बच्चे को दिन में तीन बार दलिया, साग - सब्जी , अंडा इत्यादि भोजन देना चाहिए .